Rajasthan High Court Recruitment 2023 || राजस्थान हाईकोर्ट में निकली भर्तिया

Rajasthan High Court Recruitment 2023
Rajasthan High Court Recruitment Stenographer

राजस्थान हाई कोर्ट में निकली भर्ती – राजस्थान हाईकोर्ट के अधिसूचना के तहत हाईकोर्ट में 28/07/2023 को एक अधिसूचना जरी की गयी जिसके तहत हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर पद के लिए भर्तिया जी जानी है तो क्या है इसकी योग्यता क्या, कितने पद पर भर्तिया निकली है, आप कैसे अप्लाई कर सकते है इसके बारे में अहम आगे जानकारी लेंगे लेकिन दोस्तों अगर आपको किसी भी सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, एडमिशन की जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरुर करे और हमें instagram पे फॉलो जरुर करे |

Name Of The Post Stenographer
Post Date 28/07/2023
No. Of Vacancies277
PlaceJodhpur

Important Date For Rajasthan High Court Recriyment 2023

साथियों राजस्थान हाईकोर्ट में Stenographer के पदों के लिए 1 अगस्त 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है Stenographer के लिए कुल 277 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है इसमें लिए आपको कब से अप्लाई करना है और आपको इसके शुरुआती तारीख और अंतिम तारीख के बारे में भी जान लेना चाहिए | वे कुछ इस प्रकार से है

Start Date To Apply Online01/008/2023
Last Date To Applu Online 30/08/2023

Vacancy Detail Of Raajasthan High Court 2023 : Job Post Detail

अगर आप भी राजस्थान में नयी आई जॉब की तलाश कर रहे है और आप राजस्थान उच्च न्यायालय के Stenographer पद के लिए अगर आप आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आप निचे डी गयी कुछ अहम् जानकारियों पर एक नजर जरुर डाले जो की आपके सभी सवालो के जवाब देने के सहायक हो सके |

S. No.Name Of The CategoryNo. Of Posts
1 Stenographer277

Pay Scale

साथियों अगर आप फॉर्म भरने के बाद में आपका चयन किया जाता है Stenographer पद के लिए तो उस समय आपको मासिक कितना वेतन मिलेगा यह आप निचे टेबल में देख सकते है Stenographer पद के लिए वेतन कुछ इस प्रकार है

S. No.Name Of The CategoryPay Scale
1 Stenographer33,800 रुपये – 1,06,700 रुपये

Age Limit क्या है –

अगर आप Stenographer पद के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपको अभी उम्र लिमिट भी याद रखनी चाहिए Stenographer पद के लिए ऐज लिमिट कुछ इस प्रकार से तय की हुयी है

S. No.Name Of The CategoryAge Limit
1 Stenographer18 To 40 Years

Educational Qualification क्या चाहिए

Stenographer पद के लिए आपको educational qualification क्या चाहिए

  • आवेदन कर्ता कम से कम 12 वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ हो
  • आवेदनकरता ने 12 की पढाई किसी भी विषय में की हो
  • आपको हिंदी और देवनागरी भाषा का अच्छा जानकारी होनी चाहिए
  • राजस्थानी बोलियों का विशेष ज्ञान होना चाहिए

Selection Process क्या है

Stenographer के पद के लिए आपको सिर्फ 2 तरीको से चयन किया जाएगा

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • साक्षात्कार ( Interview )

Application Fee कितनी है

आवेदनकर्ता को अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा, आपको श्रेणीयो के हिसाब से शुक्ल लगेगा जो की आपके कुछ इस प्रकार से होगा /

S. No. CategoryApplication Fees
1General Category / Other Backward Classes ( Creamy Layer Category ) / Most Backward Classes ( Creamy Layer Category ) / Other State Applicants700 Rs.
2Backward Classes ( NNon-creamy Layer Category) / Extremely Backward Classes ( Non-Creamy Layer Category ) / Economically Weaker Sections Of Rajasthan State550 Rs.
3SC/ST Applicants / Diyangjan Of Rajasthan State 450 Rs.

How To Apply For Rajasthan High Court Recruitment 2023 : Stenographer posts

  • राजस्थान उच्च न्यायलय की वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • ऑनलाइन पंजीकरण 01/08/2023 से शुरू होगा
  • राजस्थान उच्च न्यायलय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे
  • आप जिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो उस के सामने आवेदन पर क्लिक करे
  • आपके सही विवरण के सथ में वहा पर ऑनलाइन फॉर्म को पूरा सही से भरे
  • एक बार फॉर्म जमा करने से पहले आपके द्वारा दिए गए विवरण को अच्छे से जाँच ले
  • जिन दस्तावेजो की जरुरत है उन्हें स्कैन करके अपलोड करे
  • अंतिम में सबमिट वाले बटन पर क्लिक करे
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद में आप आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • इसके बाद आपके द्वारा किये गए आवेदन का प्रिंट जरुर निकल दे

साथियों और अधिक जानकरी के लिए आप हमें कमेंट में जरुर बताये और आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करे जिससे उन्हें भी नए नए जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सिलेबस जैसी सभी जानकरी एक ही जगह पर मिल जाये | धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top