PVC Aadhar Card Online Order || घर बैठे अपना पीवीसी वाला आधार कार्ड कैसे आर्डर करे || कीमत मात्र 50 रुपये

जैसा की आपको जानकारी है की भारत में आज के समय के आधार कार्ड की कितनी आवश्यकता है यह आज के समय में आपका पहचान पत्र है और इसके उपयोग से आप हर किसी क्षेत्र में आपकी पहचान जाहिर कर सकते है | आधार कार्ड का उपयोग करके आज के समय में आप हर क्षेत्र में जैसे बैंक का खाता खोलना,,, किसी भी तरह का सरकारी कार्य या फिर सरकारी दस्तावेज बनाना या किसी सरकारी योजना में आवेदन करना हो आपको हर किसी जगह पर आधार कार्ड की आवश्यकता होती है |

आज के समय में आप और हम जिस आधार कार्ड का उपयोग कर रहे है वह आधार कार्ड आपको या तो सरकार के द्वारा पोस्ट के माध्यम से आया होगा या फिर वह आपने किसी ई-मित्र की सहायता से निकलवाया होगा जो की एक पेपर पर प्रिंट निकाल कर उसपर लेमिनेट किया हुआ होगा जिस वजह से इस लेमिनेट किये हुए आधार कार्ड का साइज़ भी बढ़ा होता है और यह आपके जेब में या फिर आपकी पॉकेट में सही से नहीं आता है, इसलिए साथियों आज हम आपको एक ऐसे आधार कार्ड के बारे में बताने वाले है जिसको आप आसानी से अपनी प्च्केट में रख सकते हो जेब में रख सकते हो | यह आधार कार्ड आपके बैंक के एटीएम कार्ड के आकर का आता है और इसे भारत सरकार ही बनाकर आपके पास पोस्ट की मदद से भेजती है इस आधार कार्ड को बनाने का खर्च मात्र 50 रुपये आता है और यह 7 दिनों में आपके घर पर आ जाता है इस आधार कार्ड को PVC Aadhar Card भी कहा जाता है |

साथियों आप अपना पुराना आधार कार्ड को बदल कर PVC Aadhar Card बना सकते है यह आपके जेब में आपकी पॉकेट में आसानी से फिट हो सकता है आप पीवीसी आधार कार्ड को घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या अपने कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है और यह मात्र 7 दिनों में आपके घर पर इंडियन पोस्ट के माध्यम से आ जायेगा | इस आर्टिकल में हम आपको पूर्ण विस्तार से इसके बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आप आसानी के साथ में मात्र 50 रुपये खर्च करके आपका पीवीसी आधार कार्ड घर बैठे माँगा सकते है |

PVC Aadhar Card क्या है?

आप आज के समय में जो आधार कार्ड इस्तेमाल करते है वह आधार कार्ड पेपर पर प्रिंट निकलकर लेमिनेट किया हुआ होता है लेकिन सरकार ने आधिकारिक तौर पर एक नए आधार कार्ड को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया है जिसको सरकार ने पीवीसी में बनाया है यानी की आप अपने आधार कार्ड को एटीएम कार्ड की तरह बनवा कर मंगा सकते हो, आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर जाकर अपना PVC आधार कार्ड ऑनलाइन घर बैठे आर्डर कर सकते है |

यह आधार कार्ड दिखने में प्लास्टिक का होता है इसे PVC Constriction से बनाया जाता है यह दिखने में आपके बैंक के द्वारा दिए गए एटीएम कार्ड की तरह ही होता है इस आधार कार्ड को बनाने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में नहीं जाना होता है और ना ही आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने होते है | आप ऑनलाइन UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेकर इसे बनवा सकते है और यह पूरी कार्य ऑनलाइन माध्यम से होता है |

PVC Aadhar Card Order Fees || PVC आधार कार्ड कितने में बनता है ?

PVC Aadhar Card आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बना सकते है इसके लिए आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाकर मात्र 50/- रुपये में आप अपना PVC AADHAR CARD बना सकते है | 50/- रुपये में जीएसटी, स्पीड पोस्ट का चार्ज भी साथ में है आपको अतिरिक्त कुछ भी चार्ज नहीं देना है, 50 रुपये में सरकार के द्वारा इस कार्ड को आपके घर तक पंहुचा दिया जायेगा जो की भारतीय डाक के द्वारा आपके घर तक पंहुचा दिया जाता है |

PVC Aadhar Card की खासियत क्या है ?

आम आधार कार्ड जो की आपका पहले से ही बना हुआ है वो और PVC Aadhar Card एक तरह का ही है दोनों आधार कार्ड का मातव एक ही है लेकिन आप जो आधार कार्ड पहले इस्तेमाल करते थे वो प्लाटिक लेमिनेट किया हुआ है जो की आपके इस्तेमाल के दौरान गन्दा और ख़राब हो जाता है या फट जाता है जबकि PVC Aadhar Card कभी भी गन्दा नहीं होता ना ही कभी फटता है और इस PVC Aadhar Card को आप एटीएम कार्ड की तरह ही आसानी के साथ में अपने साथ में कैरी किया जा सकता है, PVC Aadhar Card में आपको एक QR CODE दिया जाता है जिससे आपका इंस्टेंट वेरिफिकेशन हो जाता है | आप इस PVC Aadhar Card के लिए तुरंत घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

PVC Aadhar Card Online Order कैसे करे ?

अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पीवीसी वाला आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए क्या करना पड़ेगा इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है इसके बारे में हमने इस भाग में विस्तार से बात की है जिसकी मदद से आप अपने PVC Aadhar Card को Online Order कर सकते है वो भी मात्र 50 रुपये में, इसके लिए आप इस सब प्रोसेस को फॉलो कर सकते है-

  • PVC Aadhar Card Online Order करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद में आपको इस वेबसाइट के मुख्य पेज पर डेक विकल्प दिखाई देगा जहाँ लिखा होगा “PVC Aadhar Card Order” आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इस पर क्लिक करने के बाद में आपको एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालकर निचे दिखाई दिए कैप्शन को इंटर करना है फिर सबमिट कर देना है |
  • उसके बाद में आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर जोड़े गए है उस पर आपको एक ओटिपि आएगी उसको वहा पर डाल देनी है उसके बाद में आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है |
  • यह प्रोसेस पूर्ण करने के बाद में आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा वहा पर आपको पेमेंट का आप्शन दिखाई देगा वहा से आप अपने पेमेंट का भुगतान कर सकते है, PVC Aadhar Card Online Order सिर्फ 50 रुपये में हो जायेगा |
  • 50 रुपये भुगतान करने के बाद में आपके PVC Aadhar Card का आर्डर प्लेस हो जायेगा |
  • यह आधार कार्ड आपको भारतीय पोस्ट के माध्यम से 7 दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड के पते पर पहुँच जायेगा |
  • इस तरह आप आसानी के साथ में PVC Aadhar Card Online Order कर सकते है |

PVC Aadhar Card Online Order QNA

1 . PVC Aadhar Card Online Order कैसे करे ?
उत्तर – PVC Aadhar Card Online Order आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है |

2 . PVC Aadhar Card Online बनाने के कितना खर्च आता है ?
उत्तर – PVC Aadhar Card बनाने में मात्र 50 रुपये का खर्च आता है जो भारतीय पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर पंहुचा दिया जायेगा |

3 . PVC Aadhar Card कैसा होता है?
उत्तर – PVC Aadhar Card आपके ATM कार्ड के जैसा होता है जो की प्लास्टिक का होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top