PM Kisan Samman Nidhi 2024 || पीएम किसान सम्मान निधि 2024 की 16वीं क़िस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गयी

साथियों भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योजना की शुरुआत की थी| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भाजपा सरकार की एक पहल है जिसके अंतर्गत किसानो को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष रुपये 6,000 सरकार देती है| इस योजना की घोषणा पियूष गोयल जी ने 1 फरवरी 2019 को केन्द्रीय अंतरिम बजट में 2019 में की थी और उसके बाद इसे लागु कर दिया गया था | इससे भारत सरकार के ऊपर लगभग 75,000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व भर पड़ता है |

पीएम किसान सम्मान निधि 2024 के तहत जो भी भारत देश के किसान पात्र है उन सभी को सरकार प्रति वर्ष 6,000 रुपये की मिनिमम आय की गारंटी देती है | सरकार ने 15वीं किसान सम्मान निधि पिछले वर्ष 15 नवम्बर 2023 को जारी की थी और इस इस नए वर्ष पर सरकार द्वारा 16वीं क़िस्त और 2024 की पहली क़िस्त इस महीने 28 फरवरी 2024 को जारी की जा सकती है |

सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशी हर चार माह में एक बार जारी करती है जो की सीधे ही किसानो के बैंक खातो में प्रदान किये जाते है हर चार माह में 2,000-2000 रुपये की तिन किस्ते भारत सरकार किसानो को देती है जिससे उनकी आथिक हालत या कहे तो मिनिमम आय की गारंटी होती है | आज तक पीएम किसान सम्मान निधि की कुल 15 क़िस्त सरकार ने जारी कर दी है और इस बार 16वीं क़िस्त जारी होगी | इसके साथ ही 30 जनवरी को राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है की उन्होंने विधानसभा के घोषणा पत्र में कहा था की वे पीएम किसान सम्मान निधि की राशी को बढ़ाएंगे, इस पर राजस्थान सरकार अमल करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जो की 6,000 रुपये थी अब इसे बढाकर 8,000 रुपये करने का फैसला लिया गया है | इससे राजस्थान सरकार पर कुल 1,300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भर पड़ेगा , राजस्थान सरकार इस राशी को बढाकर 12,000 रुपये करेगी |

पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक योजना है जिसमे माध्यम से केंद्र सरकार प्रति वर्ष किसानो को 6,000 रुपये मिनिमम आय के रूप में देती है जो की हर चार माह में 2000 रुपये की एक क़िस्त होती है| यही पर राजस्थान विधानसभा चुनावो के समय भाजपा ने चुनाव में वादा किया था की अगर भाजपा की सरकार बनती है तो वे पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाएगी और 30 जनवरी 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है की अब इस राशी को बढाकर राजस्थान में 8,000 रुपये कर दिया जायेगा और फिर इस योजना क चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया जायेगा | इस योजना से किसनो को आर्थिक सहायता मिलेगी और इससे खेती करने में कुछ पैसो की जरुरत की पूर्ति होगी |

पीएम किसान सम्मान निधि 2024 में इस योजना की प्रथम क़िस्त जारी होने वाली है जो की इस वर्ष की पहली क़िस्त है और इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं क़िस्त है |पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं क़िस्त 15 नवम्बर 2023 को जारी की गयी थी और अब 16वीं क़िस्त 28 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से क़िस्त जारी करेंगे जो की सीधे ही किसानो के बैंक खाते में जाएगी | यह क़िस्त सीधे DBT प्रणाली के माध्यम से हस्तानान्तरण किया जायेगा | अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपका पैसा अटक सकता है इसलिए 28 फरवरी से पहले आप केवाईसी जरुर करा ले |

पीएम किसान सम्मान निधि 2024 की 16वीं क़िस्त पाने के इए आपको इसका स्टेटस चेक करना होगा| पीएम किसान सम्मान निधि 2024 योजना का स्टेटस कैसे चेक करे | पीएम किसान सम्मान निधि 2024 की 16वीं क़िस्त का स्टेट्स आप निचे दी गयी प्रक्रिया की सहायता से चेक कर सकते है इसमें आपको 16वीं क़िस्त कुल 2000 रुपये की दी जा रही है |

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा |
  • उसके बाद में आपको होम पेज पर जाना होगा और वहा दिखाई से रहा आप्शन “Know Your Status” के आप्शन का चयन करना है |
  • इसके पच्चात अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और केप्चा कोड भरकर “get data” पर क्लिक करना है |
  • अगर आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो यहाँ आपको “Know Your registration no” पर क्लिक करके आप अपना नंबर प्राप्त कर सकते है |
  • इसके बाद में “Get Data” पर क्लिक करने पर आपकी पर्सनल इनफार्मेशन आपके सामने दिखाई देगी |
  • इसमें आपको अपना अलिजिबिलिटी स्टैट्स दिखाई देगा और आपको जो भी किस्ते आई है उसका आपको स्टैट्स दिखाई देगा |
  • इसमें आप आपकिस अभी जानकरी चेक कर सकते है कि आपको कितनी किस्ते प्राप्त हुयी है और आपका खाता संख्या, पेमेंट डेट, एलिजीबिलिटी स्टैट्स क्या है आदिस अभी जानकारी ले सकते है |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status CheckClick Here
PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Form ApplyClick Here
Official WebisteClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
All Latest Postwww.Resultyojna.com
Join TelegramClick Here

1 . PM Kisan Samman Nidhi 2024 में कितनी किस्ते आ चुकी है?

उत्तर – PM Kisan Samman Nidhi में अब तक कुल 15 किस्ते आ चुकी है |

2 . PM Kisan Samman Nidhi की अगली क़िस्त कब आने वाली है?

उत्तर- PM Kisan Samman Nidhi की 16वीं क़िस्त 28 फरवरी 2024 को आने वाली है|

3 . PM Kisan Samman Nidhi के तहत कितनी राशी बधाई गयी है ?

उत्तर – PM Kisan Samman Nidhi के तहत केंद्र सरकार 6,000 रुपये देती है जो की तिन किस्तों में दिए जाते है वही पर अब राजस्थान सरकार इस योजना में 2000 रुपये प्रतिवर्ष अणि तरफ से लगाकर इसे 8,000 रुपये सालाना कर दिया है और इस योजना को चरणबद्ध तरीके से बढाकर कुल 12,000 रुपये सालाना करने की योजना है |

4 . PM Kisan Samman Nidhi का स्टेट्स कैसे चेक करे?

उत्तर – PM Kisan Samman Nidhi योजना का स्टेट्स चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी गयी है इस पोस्ट को पढ़कर आप पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेट्स चेक कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top