RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus In Hindi || आर.पी.एस.सी. सेकेण्ड ग्रेड टीचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus In Hind : साथियों वे सभी परीक्षार्थी जो की होने वाले आर.पी.एस.सी. सेकेण्ड ग्रेड टीचर की भारती की परीक्षा की तैयारियां कर रहे है और अपना सपना पूरा करना चाहते है उनके लिए हम इस पोस्ट के मध्यम से उनकी तयारी को और अधिक लाभदायक बनाने में थोड़ी मदद कर सकते है | आपको साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से RPSC 2nd Grade Teacher SYllabus In Hindi के माध्यम से जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिससे आपके परीक्षा की तयारी में थोडा सहयोग मिल सके | इस विषय में अधिक जानकारी लेने के लिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़े |

साथियों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है आर.पी.एस.सी. सेकेण्ड ग्रेड टीचर सिलेबस 2024 और इसके साथ ही हम बात करेंगे हर एक विषय के एग्जाम पैटर्न के बारे में आपको बताएँगे | इसमें दोस्तों पेपर 1 में आपको कुल 200 अंको और पेपर 2 में आपको कुल 300 अंको के सवाल आपसे पूछे जायेंगे, इसके साथ ही होने वाली परीक्षा में साथियों 1/3 नेगेटिव मार्किंग स्कीम को लागु किया जायेगा और सभी पूछे गए सवाल MCQ प्रकार के होंगे| हम आपको इससे जुडी सभी जानकारी इस पोस्ट में देने की कोशिश कर रहे है जिससे आपके सभी सवालो के जवाब एक ही जगह पर मिल सके और आपकी परीक्षा की तयारी आसानी के साथ में हो सके | साथियों हम उम्मीद करते है तकी आप अपनी मेहनत को सफल बनायेंगे |

आर.पी.एस.सी. सेकेण्ड ग्रेड टीचर भर्ती की जो भी साथी तयारी कर रहे है उन सभी भाइयो बहनों के लिए हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जानकारी लेकर आये है जिससे वे अपनी पढाई में और अच्छे से तैयारियां कर सके और अपने सपनो को पूरा कर सके | आपको इस आर्टिकल की मदद से पेपर सिलेबस आदि सभी जानकारी एक ही जगह पर मिलने वाली है | तो आइये जान लेते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी –

Geographical, Historical, Cultural And General knowledge Of Rajasthan कुल प्रश्न – 40
कुल अंक – 80
Current Affairs Of Rajasthan कुल प्रश्न – 10
कुल अंक – 20
General Knowledge Of India & World कुल प्रश्न – 30
कुल अंक – 60
Educational Psychology कुल प्रश्न – 20
कुल अंक – 40
कुल कुल प्रश्न – 100
कुल अंक – 200
विषय एग्जाम पैटर्न
Knowledge Of Secoundary And Senior Secoundary
Standard About Relevant Subject Matter
कुल प्रश्न – 90
कुल अंक – 120
Knowledge Of Graduation Standard
About Relevant Subject Matter
कुल प्रश्न – 40
कुल अंक – 80
Teaching Methods Of Relevant Subject कुल प्रश्न – 20
कुल अंक – 40
Total कुल प्रश्न – 150
कुल अंक – 300
विषय का नाम महत्वपूर्ण बिंदु जो की परीक्षा के दौरान पूछे जा सकते है
राजस्थान का भूगोल 1 . स्थिति एवं विस्तार
2 . जलवायु
3 . जल निकासी
4 . वनस्पति
5 . कृषि
6 . पशुधन
7 . डेयरी विकास
8 . जनसँख्या वितरण
9 . विकास
10 . साक्षरता
11 . लिंगानुपात
12 . धार्मिक संरचना
13 . उद्योग
14 . योजना
15 . बजटीय रुझान
16 . प्रमुख पर्यटन केंद्र
राजस्थान का इतिहास 1 . राजस्थान की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता, कालीबंगा, अहार, गणेश्वर, बैराठ |
2 . 8वीं से 18 वीं शताब्दी तक राजस्थान का इतिहास
3 . गुर्जर प्रतिहार
4 . अजमेर के चौहान
5 . दिल्ली सल्तनत के साथ सम्बन्ध – मेवाड़, रणथम्भौर और जालोर |
6 . राजस्थान और मुग़ल – राणा सांगा, महाराणा प्रताप, आमेर के मानसिंह, चंद्रसेन, बीकानेर के राय सिंह, मेवाड़ के राज सिंह |
7 . राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
8 . किसान और आदिवासी आन्दोलन
9 . प्रजामंडल आन्दोलन
10 . राजस्थान का एकीकरण मध्यकालीन और आधुनिक कल में महिलाओ की भूमिका
राजस्थान की कला एवं संस्कति 1 . लोक देवता और देवियाँ
2 . राजस्थान के संत
3 . वास्तुकला – मंदिर, किले और महल
4 . पेंटिंग्स – विभिन्न विद्यालय
5 . मेले और त्यौहार
6 . सीमा शुल्क, कपडे और गहने
7 . लोक संगीत और नृत्य
8 . भाषा और साहित्य
राजस्थान की अर्थव्यस्था 1 . राज्यपाल का कार्यालय
2 . मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की भूमिका
3 . मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का कार्य
4 . राज्य सचिवालय और प्रमुख सचिव
5 . राजस्थान लोक सेवा आयोग और भूमिका
6 . राज्य मानव अधिकार आयोग संगठन और भूमिका
7 . राजस्थान में पंचायती राज
करेंट अफेयर्स राज्य स्तर पर सामाजिक आर्थिक, राजनितिक, खेल से सम्बंधित प्रमुख समसामयिक मुद्दे और घटनाएँ, खेल पहलु आदि
विश्व का सामान्य ज्ञान 1 . महाद्वीप, महासागर और उनकी विशेषताएं
2 . वैश्विक पवन प्रणाली
3 . पर्यावरणीय समस्याएं
4 . वैश्विक रणनीति
5 . वैश्वीकरण और इसके प्रभाव
6 . जनसँख्या प्रवृति और वितरण
7 . भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ
8 . वैश्वीकरण और परमाणु अप्रसार के विशेष सन्दर्भ में अंतराष्ट्रीय नीतियों में प्रमुख रुझान |
भारत का सामान्य ज्ञान 1 . स्थिति और विस्तार
2 . मानसून प्रणाली
3 . जल निकासी की विशेषताएं
4 . कृषि और उद्योगों के बदलते पैटर्न
5 . राष्ट्रीय आय-अवधारणा और रुझान
6 . गरीबी, योजनाएं
7 . भारत की विदेश निति की विशेषताएं, इसके निर्माण में नेहरू का योगदान
8 . 1919 और 1935 के भारत सरकार अधिनियमों के विशेष सन्दर्भ में
9 . भारत के सविधानिक इतिहास में प्रमुख स्थलचिन्ह
10 . राष्ट्रिय आन्दोलन में गाँधी का योगदान
11 . आंबेडकर और संविधान निर्माण
12 . भारत के संविधान की मुख्य विशेषताएं
13 . मौलिक अधिकार
14 . कर्तव्य और राज्य निति के निदेशक सिद्दांत
15. भारतीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यालय
शैक्षणिक मनोविज्ञान 1 . शैक्षणिक मनोविज्ञान – कक्षा स्थितियों में शिक्षको के लिए इसका अर्थ, दायरा और निहितार्थ| विभिन्न मनोवैज्ञानिक और शिक्षा में उनका योगदान |
2 . सीखना – यह अर्थ और प्रकार, सिखने के विभिन्न सिद्दांत और एक शिक्षक के लिए निहितार्थ, सिखने का हस्तांतरण, सिखने को प्रभावित करने वाले कारक और रचनात्मक शिक्षा है |
3 . शिक्षार्थी का विकास – शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास, एक व्यक्तिगत अवधारणा विकास के रूप में बच्चे का विकास |
4 . व्यक्तित्व – अर्थ, सिद्दांत और मूल्यांकन, समायोजन और उसका तंत्र, कुसमायोजन |
5 . बुद्दिमत्ता और रचनात्मक – अर्थ, सिद्दांत और माप, सिखने में भूमिका, भावनात्मक बुद्धिमत्ता – अवधारणा और अभ्यास, मानव अनुभूति |
6 . प्रेरणा – सिखने ककी प्रक्रिया में अर्थ और भूमिका, उपलब्धि प्रेरणा|
7 . व्यक्तिगत भिन्नताएं – अर्थ और स्त्रोत, विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की शिक्षा – प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली छात्र, धीमी गति से सिखने वाले, विलंब |

इस पोस्ट में हमने बात की है की आर.पी.एस.सी. सेकेण्ड ग्रेड टीचर सिलेबस और एग्जाम में आपको किस विषय में किस से सम्बंधित सवालो के जवाब देने है जिससे आपको आपको आर.पी.एस.सी. सेकेण्ड ग्रेड टीचर की परीक्षा की तैयारियां करने में आसानी हो और इसके साथ ही हम आपको इससे जुड़े सिलेबस भी हम उपलब्ध करा रहे है जिससे आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सके |

Subject Direct Download Link
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus General KnowledgeDownload
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus Hindi Download
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus English Download
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus Social ScienceDownload
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus PunjabiDownload
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus UrduDownload
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus Sanskrit Download
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus ScienceDownload
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus MathsDownload

1 . सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए सिलेबस क्या है?

उत्तर – इस विषय के बारे में हमने इस आर्टिकल/पोस्ट में आपको सभी तरह की जानकारी दे दी है जिसके माध्यम से आप सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल को पढ़कर पा सकते है |

2 . सेकेण्ड ग्रेड टीचर बन्ने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

उत्तर – सेकेंड ग्रेड टीचर बनने हेतु आपको ग्रेजुएशन और बी.एड. पास किया होना आवश्यक है उसके बाद ही आप सेकेण्ड ग्रेड टीचर में अप्लाई कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top