Sahara Refund Portal से कैसे मिलेगा पूरा पैसा || जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

साथियों अगर आपने भी अपने खून पसीने की कमाई को सहारा इंडिया में निवेश किया था और आपके आज पैसे फंसे हुए है तो आप कैसे अपने पैसो को निकाल सकते है दोस्तों यह खबर आपके लिए खुशिया ला सकता है भारत के गृहमंत्रीजी अमित शाह जी ने सहारा के पैसो को रिफंड करने के लिए एक पोर्टल लांच किया है तो क्या है दोस्तों इसके आगे की प्रक्रिया कैसे हमें इस पोर्टल में अपने दस्तावेज भरने है और कैसे हम अपने पैसे वापस ला सकते है|

Sahara Refund Portal

Sahara Refund Portal – आपके द्वारा सहारा के किये गए निवेश को शुद्ध और व्यवहारिक रूप से आपको देना भारत सरकार का उद्देश्य है इसके लिए अमित शाह जी ने दिल्ली से एक सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की अहि जिसमे आप अपने दस्तावेज डालके आपके द्वारा जमा किये गए पैसो की मग कर सकते है इसके द्वारा भारत के करोडो निवेशक जो की सहारा में निवेश करके फंस गए है उन्हें अपने पैसे वापस मिल सके |

सर्वोच्च न्यायलय ने दिया है आदेश

भारत के सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसके अंतर्गत सहारा समूह में निवेशको के पैसो की वापसी की मांग के लिए निवेदन किया गया था इसके बाद 29 मार्च 2023 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सहारा के निवेशको के जमा पैसो का सुनिच्चित भुगतान के लिए “सहारा-सेबी रिफंड खाते” से 5000 करोड़ रुपये केन्द्रीय सहकारिता समूह के रजिस्ट्रार {सीआरसीए} को 5000 करोड़ रुपये की रकम हस्तांतरित करने के आदेश दिए गए जिससे आम निवेशको को उनके पैसे मिल सके |

सहारा रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया क्या है?

सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से आप अपने पैसो को वापस ला सकते है लेकिन इसके पंजीकरण के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की आवश्यकत पड़ेगी और आगे की प्रक्रिया करनी प्पदेगी जो निम्न प्रकार से होगी :-

सहारा के पैसो को वापस लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :-

  • सदस्यता संख्या
  • जमा खाता संख्या
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो की आपके आधार कार्ड से लिंक है)
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड ( यदि आपका दावा 50,000 रुपये से अधिक है )

सहारा रिफंड पोर्टल में पंजीकरण करने का तरीका 2023 ?

स्टेप 1 . mocrefund.crcs.gov.in में जाईये

स्टेप 2 . जमाकर्ता पंजीकरण का चयन करे

जब आप mocrefund.crcs.gov.in की वेबसाइट को ओपन करते है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज दिखायीं देता है इस पेज में आपको सबसे ऊपर जमाकर्ता पंजीकरण है उस पर क्लिक करे | सहारा के पैसे पाने के लिए हमें इसी आप्शन का चयन करना होता है |

स्टेप 3 . आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करे

जमाकर्ता पंजीकरण पर सिल्च्क करने के बाद में आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपसे आधार नंबर वाले आप्शन में अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर डालने है और आपका जो भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुदा है उस नंबर को यहाँ पर डाले उसके बाद में ओटिपी प्राप्त करे पर क्लिक करे |

sahara refund portel

स्टेप 4 . ओटिपी वेरीफाई करे

ओटिपी प्राप्त करे पर जब आप क्लिक करोगे तब आपने जो ओबिले नंबर डाले है उस पर एक ओटिपी आएगा उस वाले ओटिपी को यहाँ पर डाल दे जिससे आपके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का सत्यापन हो जाएगा उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा |

sahara refund portel

स्टेप 5 . युआईडीएआई घोषणा पर सहमती दे

जब आपके सामने यह वाला आप्शन आये उसके बाद में आप यहाँ पर लिखी गयी सभी तरह की नियम और उनकी शर्तो को अच्छे से समझ ले उसके बाद में आप नियम और शर्तो के सामने बने बॉक्स पर क्लिक करे और फिर मै सहमत हु वाले आप्शन पर क्लिक करे |

sahara refund portel

स्टेप 6 . व्यक्तिगत विवरण वेरीफाई करे

दोस्तों जब आप मै सहमत हूँ वाले आप्शन पर क्लिक करते है टा आपके सामने अपना व्यक्तिगत विवरण देने वाला आप्शन आएगा इसमें यादी आपका विवरण आधार से प्राप्त हो गया होगा उस समय तो आप सिर्फ अपना ईमेल आईडी दर्ज करे और आगे बढे और यदि आपका विवरण आधार से नहीं हो पाया है उस कंडीशन में आप आपका पूरा नाम, जन्म तिथि, पिता/ पति का नाम, आधार रजिस्टर बैंक, ईमेल आईडी यह सब दर्ज करके अगला आप्शन पर क्लिक करे |

sahara refund portel

स्टेप 7 . दावा विवरण दर्ज करे

अब सबसे महत्वपूर्ण स्टेप आपके सामने आया है जो है दावा विवरण याद रखे की इस वाले स्टेप के अन्दर किसी भी तरह की गलत जानकारी ना भरे अन्यथा आपके पैसे मिलने में और विलम्ब हो सकता है | यहाँ आप सबसे पहले आपकी सोसायटी का नाम दर्ज करे जो की आपके पास मौजूद जमा प्रमाण पत्र में सबसे ऊपर ही दर्ज होगा उसके बाद में आप आपकी सदस्यता संख्या दर्ज करे उसके बाद में आपकी खाता संख्या रसीद नंबर और पासबुक/प्रमाण पत्र नंबर दर्ज करे | इसके बाद में आपने जिस दिन खता खोया था उसकी तिथि यहाँ दर्ज करे और आपके कितनी राशी जमा / निवेश की थी वो दर्ज करे, यह सब प्रक्रिया करने के बाद में आप आपका प्रमाणपत्र अपलोड करे और फिर सबसे निचे वाले आप्शन दावा जोड़े पर क्लिक करे |

sahara refund portel

स्टेप 8 . सहारा रिफंड फॉर्म डाउनलोड करे

दावा जोड़ने के बाद में आप नए पेज पर चले जाओगे जहा से आप सहारा रिफंड पोर्टल में भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करे और उसकी प्रिंट निकाल दे इसके बाद में आप आप यहाँ पर आका फोटो और जरुरी जानकारी दर्ज करे और हस्ताक्षर कर दे ध्यान रखे की आप एक बार जानकारी को सही से पढ़ ले उसके बाद में आप किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर पाओगे |

sahara refund portel

स्टेप 9 . दस्तावेज अपलोड करे

आपने जिस फॉर्म को भरा है उस पर आपका फोटो और हस्ताक्षर किया हैं उसके बाद में पेज को आप स्कैन करके पीडीऍफ़ फाइल बना दे और फिर choose file पर क्लिक करके आप इस वाली पीडीऍफ़ को यहाँ पर अपलोड कर दे | साथियों दस्तावेज्ज में आप आपकी जानकारी को वापस से चेक करने के बाद ही फॉर्म को अपलोड करे |

sahara refund portel

स्टेप 10 . सहारा रिफंड के लिए आवेदन करे

सहारा रिफंड पोर्टल में आपके सभी तरह के दस्तावेज देने और आपकी फाइल को अपलोड करके जब आपका पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो जाता है तब आपके म्मोबिले नंबर पर कुछ इस प्रकार का दावा संख्या आएगी जिसे आप अपने पास सुरक्षित दर्ज करके रखे यही संख्या आपके क्पैसो की जाँच के वक्त काम आएगी तो इस तरह से आप आपका सहारा रिफंड के लिए पंजीकरण कर सकते है|

sahara refund portel

सहारा रिफंड पोर्टर सवाल और जवाब Q&A :-

सहारा इंडिया में जमा हमारा पैसा कब मिलेगा –

सहारा इंडिया में आपके द्वारा किया गया निवेश सुरक्षित है जब दोस्तों आप सरकार द्वारा लांच किया गया पोर्टल में जाकर आपकी सभी तरह की जानकारी अपलोड करते है और आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाता है और आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज आता है उसके 30 दिनों के भीतर विभाग के द्वारा आपकी जानकारी जांची जाती है और 45 दिनों के भीतर आपका पैसा आपके खाते में आ जाएगा |

क्या हमारा मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक जरुरी है?

दोस्तों आपको लोगो ने बताया होगा की अगर आपको आपके सहारा इंडिया के पैसे वापस चाहिए तो आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए जी हां दोस्तों यह बात बिलकुल सही है की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी आपका पंजीकरण हो पायेगा |

क्या हमारा बैंक खाता भी आधार से लिंक होना चाहिए ?

हां दोस्तों आपका मोबाइल नंबर और आपका बैंक खाता दोनों आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है जिससे की आपकी सही से पहचान हो पाए और आपके पैसे आपको जल्दी मिल जाए |

क्या हमारी जानकारी पोर्टल पर जमा होगी ?

नहीं साथियों आपकी कोई भी जानकारी किसी भी तरह से किसी भी प्लेटफार्म या पोर्टल पर संगृहीत नहीं की जाएगी यह जानकारी सिर्फ आपकी पहचान के लिए मांगी जा रही है |

पैन कार्ड क्यों जरुरी है ?

अगर आपके सहारा में निवेश 50.000 रुपये से कम है तो आपको किसी भी पैन कार्ड को जमा करने की जरुरत नहीं हैं लेकिन यदि आपका निवेश 50,000 रुपये से ज्यादा है तो आपका पैन कार्ड जरुरी है|

यदि हमारे पास एक से अधिक खाते है तो क्या करे ?

अगर आपके पास में एक से अधिक खाते है तो आप उन सभी खातो को एक ही पंजीकरण में दर्ज करा सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने सभी प्रमाणपत्र के फोटो सलग्न करने जरुरी है आप आपके सभी प्रमाणपत्र की जानकारी अवश्य दर्ज करे |

दावे का सत्यापन करने में कितना समय लगेगा ?

सहारा सोसायटी के द्वारा आपके दावो को जांचने में 30 दिनों का समय लगता है यह कार्य 30 दिनों के भीतर कभी भी हो सकता है|

अधिक सहायता के लिए हम कहा संपर्क करे ?

सहारा पोर्टल में आपके द्वारा दाखिल की गयीं सभी जानकारी या फिर अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप सहारा पोर्टल के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है उनके नंबर यह है 1800-103-6891 , 1800-103-6893

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top